DGP-IG कॉन्फ्रेंस: पीएम मोदी-अजीत डोभाल रायपुर में शामिल होंगे, काॅन्फ्रेंस शुरू होगी दोपहर 2 बजे

रायपुर। नवा रायपुर स्थित IIM कैंपस में 28 से 30 नवंबर तक DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आयोजन शुरू हो रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 2 बजे होगा। पहले दिन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और भविष्य की रणनीतियों पर उच्चस्तरीय चर्चा होगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही गुरुवार रात रायपुर पहुंच चुके हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। देशभर से लगभग 600 अधिकारी और वीआईपी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। इस बार पहली बार SP रैंक के अधिकारी भी सम्मेलन में शामिल होंगे। सुरक्षा को देखते हुए माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद रहेगा।

सुरक्षा व्यवस्था में थ्री लेयर सिस्टम लागू किया गया है। 1000 से अधिक स्टाफ, जिसमें कैटरर्स, इलेक्ट्रिक और प्लंबर शामिल हैं, कार्यरत रहेंगे। अधिकारियों के लिए 400 से अधिक निजी वाहन और आवश्यकता पड़ने पर महाराष्ट्र पासिंग टैक्सियां उपलब्ध कराई गई हैं। नवा रायपुर में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 6 लेवल्स पर पास जारी किए हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन ने 4 प्रकार के पास दिए हैं। DGP-IG कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के अपराध नियंत्रण प्रयासों पर प्रेजेंटेशन होंगे, ताकि मॉडल स्टेट चुनकर कॉमन गाइडलाइन बनाई जा सके। पिछले साल यह सम्मेलन भुवनेश्वर, ओडिशा में हुआ था।

वीआईपी ठहरने की व्यवस्था भी पूरी तरह से सुनिश्चित की गई है। पीएम मोदी एम-1, केंद्रीय गृहमंत्री एम-11 में ठहरेंगे। NSA अजीत डोभाल, डिप्टी NSA, IB चीफ और केंद्रीय गृह सचिव के लिए नए सर्किट हाउस में कमरे आरक्षित हैं। ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा को सुरक्षा और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है।

कॉन्फ्रेंस में साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण और सीमा प्रबंधन पर विशेष जोर रहेगा। यह प्रधानमंत्री का एक महीने में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है; इससे पहले वे 1 नवंबर को रायपुर पहुंचे थे।

Exit mobile version