रायपुर। कलेक्टर और डीएफओ के बीच की तनातनी अब वन मंत्री तक पहुंच चुकी है। एकलव्य आवासीय विद्यालय और खेल मैदान के लिए कटघोरा वन मंडल से 6 हेक्टेयर जमीन आवंटित करने के मामले में कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने डीएफओ शमा फारूकी को बोरिया बिस्तर समेटने तक की धमकी दे दी. इस चेतावनी के बाद डीएफओ ने वन मंत्री से मुलाकात कर पूरी घटना का ब्यौरा दिया है. इस बीच वन महकमे की ओर से लैंड मैनेजमेंट संभाल रहे अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील मिश्रा ने नया निर्देश जारी कर स्पष्ट किया है कि एक हेक्टेयर से ज्यादा वन भूमि का आवंटन ना किया जाए. बता दें कि IFS एसोसिएशन ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई है.