देवेंद्र फडणवीस ने ली हार की जिम्मेदारी, Deputy सीएम का पद छोड़ने की  इच्छा जताई

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी हलचल होती नजर आ रही है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक राज्य में भाजपा की हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। इतना ही नहीं उन्होंने राज्य में पार्टी के हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से गुजारिश की है कि उन्हें महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए।

देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘राज्य में NDA को जो सेट बैक मिला है, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। इस हार की जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि मैं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से यह गुजारिश करूंगा कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए।

Exit mobile version