छत्तीसगढ़ में खेलों का विकास हमारी प्राथमिकता: सीएम साय

देश और प्रदेश में खेलों को लेकर बना उत्साहजनक माहौल, मुख्यमंत्री ने जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में खेलों को लेकर अत्यंत सकारात्मक और उत्साहजनक वातावरण बन रहा है, जिसका सीधा लाभ युवा खिलाड़ियों को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री साय राजधानी रायपुर के कोटा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और देशभर से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का यह सौभाग्य है कि प्रदेश को राष्ट्रीय ट्राइबल गेम्स जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों की मेजबानी का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसी योजनाओं से देश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी खेलो इंडिया के अंतर्गत नए खेल परिसरों की शुरुआत की गई है, जिससे खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।

सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल अलंकरण समारोह का आयोजन करती है। साथ ही ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 21 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। यदि छत्तीसगढ़ का कोई खिलाड़ी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतता है तो उसे 3 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में 22 से 30 दिसंबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में खेल संघों के पदाधिकारी, कोच, मैनेजर, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Exit mobile version