रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के विभागों के लिए 9,362 करोड़ रुपए की अनुदान मांगें पारित की गईं। उन्होंने कहा कि किसानों, गरीबों और मजदूरों का विकास सरकार की प्राथमिकता है।
मंत्री बघेल ने बताया, कि राज्य में पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा गया। 149.25 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया, जो अब तक की सबसे ज्यादा खरीद है। किसानों को 34,348 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। अवैध धान परिवहन रोकने के लिए 1317 प्रकरण दर्ज, 69,251 क्विंटल धान जब्त किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2028 तक बढ़ाई गई है। राज्य में 72.29 लाख राशनकार्डधारियों को मुफ्त चावल मिलेगा। इसी तरह से पीडीएस की 136 नई राशन दुकानें खुलीं, 4.73 लाख नए राशन कार्ड जारी।
कुपोषण दूर करने के लिए फोर्टिफाइड चावल
सार्वजनिक वितरण प्रणाली और आंगनबाड़ियों में पोषक तत्वों वाला चावल दिया जा रहा है। आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन B-12 युक्त चावल से एनिमिया कम होगा है। वहीं 25 लाख से ज्यादा परिवारों को हर महीने 5.8 लाख मीट्रिक टन चना दिया जा रहा है। आयोडिन युक्त नमक वितरण के लिए 100 करोड़ का बजट। मंत्री बघेल ने कहा कि सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कोई भी गरीब भूखा न सोए, इस दिशा में लगातार काम कर रही है।