देवभोग पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अमलीपदर के तत्कालिक कनिष्ठ यंत्री की गिरफतारी,जानिए क्या है पूरा मामला

रवि तिवारी@देवभोग। देवभोग पुलिस ने कार्रवाई करतेल मा हुए फरार आरोपी अनिल कुमार नामदेव पिता राजमनी नामदेव उम्र 36 वर्ष  को गिरफ्तार के  कर लिया है .

जानकारी के मुताबिक कार्यपालन यंत्री गरियाबंद बीपी जयसवाल के द्वारा पेट्रोल पंप छैलडोंगरी में अवैध विघुत कनेक्शन दियें जानें के संबंध में जांच करने बाबत आदेशित करने पर प्रार्थी विनोद कुमार तिवारी अपने कनिष्ठ यंत्री शैलेन्द्र चंद्र कुसुम के साथ जाकर संबंधित पेट्रोल पंप में दियें गयें.
 
विघुत कनेक्शन के संबंध में जाचं किया और पाया कि पेट्रोल पंप मालिक जागेश्वर सिन्हा, लाईन विस्तार एंव ट्रांसफार्मर लगानें के कार्य का प्राक्कलन राशि का भुगतान नही किया है. कनिष्ठ यंत्री अनिल कुमार नामदेव से मिली भगत कर अवैध रूप से लाईन, ट्रांसफार्मर एंव मीटर लगवाकर कनेक्श्न लेने का अवैध कार्य किया है.

उक्त कार्य में ठेकेदार अभिमन्यु साहु द्वारा इस कार्य की निविदा आदेश नही होने के बाद भी लाईन व ट्रांसफार्मर लगानें का कार्य कनिष्ठ यंत्री के मौखिक आदेश पर किया गया है.
उक्त कार्यवाही द्वारा छ0ग0 स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूश्न कंपनी लिमिटेड के साथ धोखाधड़ी कर 436475.00 रूपये का नुकसान पहॅुचाया गया.

जिस पर अपराध धारा 420,409,34 भादवि0 एंव 138(1)(ग) विघुत अधिनियम का अपराध होना पायें जानें पर थाना देवभोग में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.
 
प्रकरण के आरोपी जागेश्वर सिन्हा, अभिमन्यु साहू को 23 जुलाई कोगि रफतार किया गया. 

आरोपीगण द्वारा  उच्च न्यायालय बिलासपुर के दियें गयें निर्देश के अनुसार 25,000 - 25,000 रू0 का जमानतनामा आदेश पेश किया.

 
जिस पर आरोपीगणों को न्यायालय के उपबंध के शर्त पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया तथा प्रकरण के फरार आरोपी अनिल कुमार का टॉवर लोकेशन के आधार पर आज दिनांक 24/09/2021 को थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल एंव थाना स्टाफ के आरोपी के मकान ग्राम बेमेतरा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर धर दबोचा गया।
               
Exit mobile version