उपनिदेशक ने सहायक संचालक कार्यालय का तोड़ा ताला, दोनों अधिकारियों के बीच जमकर हूई तू-तू, मैं-मैं

नगरी। सीतानदी अभ्यारण्य के सहायक संचालक कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। उपनिदेशक वरुण जैन ने शाम के अंधेरे में कार्यालय का ताला तोड़कर दस्तावेज जप्त कर कार्यालय को सील किया है। इस दौरान दोनों अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई है। साथ ही एक दूसरे पर जमकर आरोपों की बौछार भी की।

पुलिस की मौजूदगी में उपनिदेशक वरुण जैन ने सहायक संचालक के कार्यालय का ताला तोड़ा। जिसके बाद कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ। जब उपनिदेशक वरुण जैन एवं एमआर साहू के बीच नोकझोक चल रही थी, पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। सिलसिला यहीं नहीं थमा सहायक संचालक ने मीडिया से बात करते हुए उपनिदेशक पर आरोप लगाए। उनका कहना है कि अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों से बचने के लिए उपनिदेशक ने यह हथकंडा अपनाया है।

Exit mobile version