छत्तीसगढ़ में “मोर दुआर-साय सरकार” अभियान के तहत उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे “आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज बस्तर जिले के ग्राम शासनकचौरा और हलबा कचौरा में पहुँचकर खुद तीन हितग्राहियों के घरों का सर्वेक्षण किया।

मोबाइल ऐप ‘आवास प्लस 2024 (2.0)’ के माध्यम से उन्होंने ब्रिंदावती भारती, दुलारी भारती और गुड्डुराम बघेल के घरों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि “हर पात्र परिवार को पक्का मकान दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।” ग्रामीणों ने उनके पहुंचने पर हर्ष और उत्साह के साथ स्वागत किया।

“मोर दुआर-साय सरकार” महाभियान: हर घर तक योजना की पहुंच

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर 15 से 30 अप्रैल तक राज्य भर में चल रहा यह महाभियान उन परिवारों की पहचान के लिए है जिन्हें अब तक कोई पक्का आवास नहीं मिला है। इस अभियान को तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है:

ग्रामीण खुद कर सकेंगे आवेदन

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने GRIH पोर्टल और डिजिटल ऐप्स के माध्यम से प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया है, जिससे ग्रामीण स्वयं भी आवेदन कर सकते है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्नरेन्द्र मोदी का उद्देश्य है कि हर भारतीय को गरिमामय जीवन मिले और पक्का मकान इसका एक अहम हिस्सा है। छत्तीसगढ़ सरकार इस सोच को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है।

Exit mobile version