राजनांदगांव । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राजनांदगांव के घुमका नगर पंचायत में 1 करोड़ 49 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में भी भाग लिया, जहाँ 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
डिप्टी सीए साव ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन घुमका के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि आज विकास और सामाजिक सहयोग का सुंदर संगम देखने को मिला। उन्होंने घुमका के लिए अतिरिक्त 50 लाख रुपये की घोषणाएं भी कीं, जिसमें विद्युतीकरण के लिए 9.85 लाख, सड़क मार्ग में बोर्ड के लिए 9.83 लाख और तीन स्वागत द्वारों के लिए 10-10 लाख रुपये शामिल हैं।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार हर व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार रहन-सहन, इलाज और विवाह जैसी जरूरी सुविधाओं को हर परिवार तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सांसद संतोष पाण्डेय ने विवाह समारोह में शामिल होकर नवदम्पत्तियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह समृद्धि और सौभाग्य का दिन है। विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को गरीबों के लिए साहारा और सहायता का माध्यम बताया। इस कार्यक्रम में तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, जनप्रतिनिधि और अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।