राजस्थान, MP, यूपी-बिहार में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड, स्कूल बंद और सड़क हादसों में 6 की मौत

दिल्ली। उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत आठ राज्यों में शनिवार सुबह भीषण ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया। राजस्थान के सीकर स्थित फतेहपुर और सिरोही के माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मध्य प्रदेश के करीब 20 जिले घने कोहरे से ढके रहे, जिससे दिल्ली से भोपाल-इंदौर आने वाली कई ट्रेनें लेट हुईं। भोपाल में तापमान 6.4, इंदौर में 4.1 और उज्जैन में 7.2 डिग्री रहा।

यूपी के 50 जिलों में कोहरा छाया, सुबह 9 बजे तक विजिबिलिटी 10 मीटर तक सीमित रही। संभल में घने कोहरे के कारण ट्रक और बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। आठ जिलों के स्कूलों में 19 और 20 दिसंबर को छुट्टी घोषित की गई। बिहार में 24 जिलों में कोल्ड-डे के हालात रहे। सारण, दरभंगा और मुंगेर में स्कूल बंद किए गए। अररिया में कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई।

देश के अन्य हिस्सों में भी सर्दी का प्रभाव रहा। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया। देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया। दिल्ली एयरपोर्ट पर 150 से अधिक फ्लाइट रद्द या लेट हुई।

राजस्थान में फतेहपुर और माउंट आबू सबसे ठंडे रहे। मध्य प्रदेश में ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर समेत 20 जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। हरियाणा के 20 जिलों में कोहरे के कारण ट्रेन और बसें लेट हुईं। पंजाब में मोगा में बस-ट्रक की टक्कर में दो घायल हुए। हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में रायपुर का न्यूनतम तापमान 8.3, मैनपाट 4, अंबिकापुर 5.8 और पेंड्रा रोड 7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। सर्दी और कोहरे से जनजीवन प्रभावित और यातायात भी बाधित है।

Exit mobile version