रायपुर। (Raipur) बदमाशों ने भाजपा पार्षद प्रमोद साहू के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की. ऑफिस में तोड़फोड़ करते हुए स्टाफ से जमकर मारपीट भी गई. इसकी लिखित शिकायत भगवान यादव ने दर्ज कराई है. बीजेपी पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राहुल पांडे समेत अन्य युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
Sukama: नक्सलियों ने हत्या कर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शव के पास फेंका पर्चा, लगाया ये आरोप
देवेंद्र नगर नगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. राहुल पांडे सहित उसके अन्य साथी शामिल हैं. शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.