अंकित सोनी@सूरजपुर। वन परिक्षेत्र बिहरपुर में हाथियों का तांडव जारी है। महोरसोप गांव में दो घरों मे हाथियों के दल ने तोड़फोड़ की। खेत में लगे फसलों को भी हाथी खा रहे। हाथियों के डर से कड़ाके की ठंड में ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है। अंधेरा होते ही जंगल से गांवो की ओर हाथियों का दल पहुंचता है।
इस खबर पर अपडेट जारी है