शराब दुकान हटाने की मांग, शिवसैनिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

गोपाल शर्मा@जांजगीर. जिले के भोजपुर चैक पर संचालित देसी और अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर शिवसैनिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है,कि जिस स्थान पर शराब दुकान है वहीं कई स्कूलों का संचालन होता है और वहां हमेशा शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।

जांजगीर जिले के भोजपुर चैक चांपा के पास संचालित देसी एवं अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने के लिए शिव सैनिकों ने कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर शराब दुकान हैं वहां कई स्कूल संचालित हैं जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं। शराब दुकान होने की वजह से दिन भर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे परिजन भी हमेशा दहशत में रहते हैं,साथ ही क्षेत्र का माहौल भी शराबियों की वजह से बहुत खराब हो गया है यही वजह है,कि बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

शिव सैनिकों की मांग है कि शराब दुकान को इस जगह से हटाकर किसी अन्य जगह पर ले जाया जा सके ताकि बच्चे बिना किसी डर के आसानी से पढ़ाई कर सकें।

Exit mobile version