जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह के लिए टिकट की मांग, उपमुख्यमंत्री के निवास पहुंचे विधानसभा प्रत्याशी 

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे विधानसभा प्रत्याशियों की दावेदारी भी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में काफी संख्या में लुंड्रा विधानसभा से जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह के लिए टिकट की मांग को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के निवास पहुंचे. दरअसल लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने अपना प्रत्याशी के तौर पर प्रबोध मिंज को उतार दिया है. तो इधर कॉंग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नही की. लेकिन मौजूदा समय मे कांग्रेस से विधायक डॉ प्रीतम राम है. इसी को देखते हुए आज लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में पहुंची महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से उनके निवास में मुलाकात कर जिला पंचायत अध्यक्ष को लुंड्रा विधानसभा से टिकट दिए जाने की मांग की है. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह ने अपने 27 साल की राजनीति को बताते हुए अपनी दावेदारी प्रस्तुत तो कर दी है. इधर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति अच्छी है और विकास के काम भी बेहतर हुए हैं. यही वजह है कि दावेदारों की संख्या बढ़ रही है तो मैं खुद सर्वे अपने क्षेत्र में करवा रहा हूं और जो नाम सामने आएंगे. उसपर ही विचार कोर कमेटी के पास रख कर निर्णय लिया जाएगा..

Exit mobile version