Delta Plus- AY.4.2 की भारत में एंट्री, डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है नए वैरिएंट, यूरोपीय देशों में मचा चुका है तबाही

नई दिल्ली। कोविड का नया वैरिएंट Delta Plus- AY.4.2 अब भारत में भी मिल गया है. इस वैरिएंट ने कई यूरोपीय देशों में तबाही मचा चुका है, AY.4.2 वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है.

अभी AY.4.2 का डेटा सिर्फ यूके से आया है और भारत में भी इसके कुछ मामले सामने आए हैं. वैज्ञानिक पर इस पर नजर बनाए हुए हैं, INSACOG के एक वैज्ञानिक ने बताया कि जल्द ही इस वैरिएंट के मामलों की घोषणा की जाएगी. INSACOG के मुताबिक, 11 अक्टूबर तक भारत में AY वैरिएंट के 4 हजार 737 मामले सामने आ चुके हैं.

Exit mobile version