Delhi: रोहिणी कोर्ट गोलीबारी, सीजेआई ने जताई गहरी चिंता, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और पुलिस से बात कर किया सुनिश्चित

नई दिल्ली। (Delhi) भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमन ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।

(Delhi) न्यायमूर्ति रमन ने इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से बात की और उन्हें पुलिस और बार दोनों से बात करके यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि अदालत का कामकाज प्रभावित न ह

(Delhi) दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को गैंगवॉर में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई. जिसमें दो हमलावर और गैंगस्टर जितेंद्र गोगी शामिल है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी पर गोलियां चलाईं, जिसकी मौत हो गई है. पुलिस ने तीन हमलावरों को भी मार गिराया है. ये तीनों हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे. इनको टिल्लू गैंग के थे. टिल्लू गैंग से गोगी गैंग की पुरानी दुश्मनी थी.

Exit mobile version