दिल्ली ब्लास्ट: सुरक्षाबलों ने कश्मीर में आतंकी उमर नबी का घर उड़ाया, साजिश की परतें खुलीं; आज अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंचेगी ED

दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट केस में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। गुरुवार रात सुरक्षाबलों ने पुलवामा के कोइल इलाके में आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को IED ब्लास्ट से ध्वस्त कर दिया। DNA मैचिंग के बाद यह पुष्टि हुई थी कि 10 नवंबर को लाल किले के पास हुई कार ब्लास्ट में उमर ही मौजूद था। उसके माता-पिता और भाई पुलिस की हिरासत में हैं।

जांच में सामने आया है कि आतंकी मॉड्यूल 6 दिसंबर बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के दिन दिल्ली सहित देशभर में धमाकों की बड़ी साजिश रच रहा था। इसके लिए 32 कारें जुटाई गई थीं। ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक घायल हैं।

फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी इस मॉड्यूल का बड़ा केंद्र बताई जा रही है। यहां से चार डॉक्टर आतंकी गतिविधियों में शामिल पाए गए। ED आज यूनिवर्सिटी पहुंचकर फंडिंग और बैंक खातों का फॉरेंसिक ऑडिट करेगी। तुर्किये और जर्मनी से मिले 11 करोड़ के फंड ने कई सवाल खड़े किए हैं।

जांच एजेंसियों के अनुसार आरोपी डॉक्टर थ्रीमा और सिग्नल जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप के जरिए तुर्की में बैठे ‘उकासा’ नाम के हैंडलर से जुड़े थे। इन लोगों ने गुरुग्राम और नूंह में बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट और NPK फर्टिलाइजर खरीदा था, जिसे विस्फोटकों में बदला गया।

उधर, ब्लास्ट से जुड़ी दूसरी कार लाल इको स्पोर्ट हरियाणा के खंदावली गांव से मिली है, जबकि पुलिस को अब भी चौथी कार स्विफ्ट डिजायर की तलाश है। इसी बीच एटीएस ने कानपुर से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आरिफ को भी गिरफ्तार किया है, जो लेडी टेररिस्ट डॉ. शाहीन के संपर्क में था। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस हमले में शामिल हर व्यक्ति को ऐसी सजा मिलेगी कि दोबारा कोई भारत की सुरक्षा को चुनौती देने की हिम्मत न करे।

Exit mobile version