नई दिल्ली। (Delhi) कृषि कानून बिल के विरोध में शुक्रवार को अकाली दल ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल समेत अन्य तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल समेत कुल 11 नेताओं को हिरासत में लिया.
दिल्ली (Delhi) पुलिस के मुताबिक बिना इजाजत के इन्होंने संसद तक मार्च निकाला. जिसके बाद इन्हें हिरासत में लिया गया. अकाली दल के प्रदर्शन की वजह से हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर लंबा जाम लगा था. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी जाम की स्थिति बनी रही.
गौरतलब है कि(Delhi) केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को संसद में पास हुए एक साल हो गया है. अकाली दल ने पिछले साल कानून पास होने पर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा भी दे दिया था. शुक्रवार को पार्टी ने इसका एक साल पूरा होने पर विरोध किया.