राजधानी में केंद्रीय कर्मचारियों के ऑफिस आने की टाइमिंग बदली, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने की सलाह

नई दिल्लीः दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों के लिए काम के समय में बदलाव किया है। इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार, केंद्र ने दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के मद्देनजर बृहस्पतिवार को अपने कर्मचारियों के लिए काम के अलग-अलग समय की घोषणा की। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कर्मचारियों से वाहनों में साथ आने-जाने (वाहन पूलिंग) और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने को भी कहा गया है। 

आदेश में कही गई हैं ये बातें

आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों के संबंध में अलग-अलग समय अपनाने की सलाह दी जाती है। कार्यालय सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक और सुबह 10 बजे से शाम साढ़े बजे तक खुले रह सकते हैं।

Exit mobile version