दिवाली में प्रदूषण का ‘हाई लेवल’….बढ़ा दी सांसों की मुश्किलें, दिल्ली में AQI 400 के करीब

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में खराब हवा ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. दिवाली के बाद प्रदूषण के लेवल में खतरनाक इजाफा हुआ है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत प्रदूषण भी बढ़कर 359 पर पहुंच गया.

आतिशबाजी की वजह से दिल्ली का मौसम धुंधला सा हो गया है. दिल्ली का कई जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर तय सीमा से कई गुना ज्यादा हो गया. शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में AQI का स्तर 350 से 400 के बीच रहा.

विभिन्न जगहों पर सुबह 6 बजे तक का AQI

दिल्ली: दिवाली पर खूब हुई आतिशबाजी, प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI
सीपीसीबी (केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, सुबह 6 बजे तक दिल्ली के विभिन्न जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बेहद खराब रहा.

अलीपुर में 350, आनंद विहार में 396, अशोक विहार में 384, आया नगर में 352, बवाना में 388, चांदनी चौक 336. दिलशाद गार्डन 257, नॉर्थ कैंपस 390, पंजाबी बाग में 391, सोनिया विहार 392, अरबिंदो मार्ग 312, नजफगढ़ 329, नरेला में 288, जवाहरलाल नेहरू 340, लोधी रोड 352 द्वारका 349, बुराड़ी क्रॉसिंग 394 और आईजीआई एयरपोर्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 375 दर्ज किया गया.

दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के बाद दिल्ली एनसीआर के कई प्रदूषण मापक स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर आधी रात के आसपास खतरनाक स्तर से अधिक पर पहुंच गया था.हालांकि रात 1 बजे के बाद पीएम2.5 और पीएम10 के स्तर में काफी गिरावट आई, लेकिन अभी भी यह गंभीर स्तर पर है.

विवेक विहार में यह स्तर 1800 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब तक पहुंच गया, जो तय सीमा से 30 गुना अधिक है. नेहरू नगर और पटपड़गंज में आधी रात के आसपास लगभग 1500 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब दर्ज किया गया, जो पीएम2.5 के लिए मानक सीमा से लगभग 25 गुना अधिक है.

Exit mobile version