रायपुर। कवर्धा में प्रदर्शन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान सामने आया हैं…जिसमें उन्होंने कहा कि…लोहरीडीह टना को लेकर कवर्धा में प्रदर्शन किया जा रहा हैं…इस घटना को लेकर उन्होंने सरकार और गृहमंत्री को जिम्मेदार बताया हैं.. वहीं भर्ती और नियुक्ति पत्र को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि…नियुक्ति पत्र सरकार दे नहीं पा रही है..युवा विधानसभा का घेराव करते हुए चक्काजाम करेंगे…आपको बता दूं कि..बीजेपी के समय सरकार में युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं…ओपी चौधरी को जवाब देना चाहिए….प्रदर्शनकारियों को तूता धरना स्थल से हटाए जाने को लेकर कहा कि…सरकार बलपूर्वक और बंदूक के दम पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को धरना स्थल से बेदखल कर रहे हैं…यह सरकार छत्तीसगढ़ के आवाज को कुचलने में लगी है…इस तरह की जबरदस्ती नहीं होना चाहिए…
कवर्धा प्रदर्शन पर दीपक बैज का बयान, लोहराडीह घटना को लेकर सरकार और गृहमंत्री को बताया जिम्मेदार
