दीपक बैज को स्वयं देना चाहिए इस्तीफा, मंत्री केदार कश्यप का बयान

रायपुर। वन मंत्री केदार कश्यप मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ वीरांगना महारानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती जिन्होंने विषम परिस्थिति में मुगलों से कड़ा मुकाबला लिया। आदिवासी समाज देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देता है। चाहे मुगलों से लड़ाई हो या अंग्रेजों से, महारानी दुर्गावती ने बलिदान देकर भावी पीढ़ी के निर्माण के लिए एक बहुत बड़ा संदेश दिया है। आज उनका 460 वाँ बलिदान दिवस है, इस बलिदान से हमारा समाज प्रेरणा लेकर आगे बढ़े और देश ही नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय विश्व पटल पर काम करें।

नक्सलियों के पास प्रिंटर मशीन और नकली नोट नोट छापने के मामले पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है तब से नक्सलियों के हौसले पस्त हुए हैं। लगातार चाहे रोड ओपनिंग का मामला हो या चाहे पुलिस जवानों की बात हो, अंदरूनी क्षेत्र में जाकर नक्सलियो के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस दौरान उन्हें लगातार सफलताएं भी मिल रही हैं।

दीपक बैज को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि दीपक बैज को तो स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए। विधानसभा से लेकर लोकसभा तक कांग्रेस को प्रदेश में करारी हार मिली हैं। देखिएगा आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में भी उन्हें करारी हार देखने को मिलेगी।

Exit mobile version