नई दिल्ली। जुलाई महीना इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए मिलाजुला रहा. कुछ कंपनियों ने घरेलू बाजार में बेहतर प्रदर्शन किया तो कुछ की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है.
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कारों में भारी गिरावट देखी गई है. तो आइये देखें जुलाई में किस कंपनी ने कितनी कारें बेची हैं.
एमजी मोटर ने जुलाई में कुल 4572 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. जो कि पिछले साल जुलाई में बेचे गए 5,012 यूनिट्स के मुकाबले 8.7% कम है.
टोयोटा ने जुलाई में कुल 31,656 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें 29,533 यूनिट्स इंडियन मार्केट में बेचे गए हैं और 2,123 यूनिट्स को दूसरे देशों में निर्यात किया गया है.
महिंद्रा ने जुलाई में कुल 41,623 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 36,205 यूनिट्स के मुकाबले 15% ज्यादा है.
टाटा मोटर्स तीसरे पायदान पर है. टाटा ने जुलाई में कुल 44,725 कारें बेची हैं जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 47,628 यूनिट्स के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है.
टाटा की इलेक्ट्रिक कारों में 21% की गिरावट देखी गई है. कंपनी ने जुलाई में 5,027 यूनिट्स EV बेची है जो पिछले साल जुलाई में 6,329 यूनिट्स थे.
हुंडई जुलाई में दूसरे स्थान पर बनी रही. कंपनी की बिक्री में 3% की मामूली गिरावट आई है और इस दौरान कंपनी ने कुल 49,013 यूनिट्स कारें बेची हैं.
मारुति सुजुकी की बिक्री में 3.63% की गिरावट आई है. पिछले साल के जुलाई में बेचे गए 1,81,630 यूनिट्स के मुकाबले इस जुलाई में 1,75,041 यूनिट्स की बिक्री हुई है.