रायपुर. संबित पात्रा द्वारा हर घर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया हैं. आज़ादी का अमृत महोत्सव के मौके पर यह तिरंगा फहराया जाएगा. इस बार 15 अगस्त को ऐतिहासिक दिन होगा. प्रत्येक घर उमंग उत्सव और उत्साह से डूबा होगा. यह सरकार का कार्यक्रम है.छत्तीसगढ़ BJP ने कमिटी का गठन किया हैं. हर विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को भी जोड़ा जाएगा.9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा यह कार्यक्रम.. देश में एक नया वातावरण बनाने की तैयारी चल रही हैं. गांव गांव में प्रभातफेरी होंगी. छत्तीसगढ़ के हर घर और गवर्मेंट बिल्डिंग में भी तिरंगा फहराया जाएगा.
हर घर तिरंगा फहराने का निर्णय,15 अगस्त को उमंग और उत्साह में डूबेगा पूरा घर
