दिल्ली। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज की दवा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। फैक्ट्री के मलबे से अब तक 31 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 3 मजदूरों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है।
यह हादसा 30 जून की सुबह 8.15 से 9.30 बजे के बीच पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि वहां काम कर रहे मजदूर कई मीटर दूर तक जा गिरे। एक दीवार भी गिर गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हादसे के समय फैक्ट्री में 50 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे। अधिकतर मजदूर बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओडिशा और बंगाल के रहने वाले थे। एक मजदूर ने बताया कि सुबह शिफ्ट शुरू होते ही मोबाइल जमा कर लिए जाते हैं, जिससे अंदर काम कर रहे लोगों से संपर्क नहीं हो सका।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता देने की घोषणा की है। सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मा पाउडर माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) बनाती है, जिसका उपयोग दवा और कॉस्मेटिक उत्पादों में होता है। कंपनी के उत्पाद 65 देशों में एक्सपोर्ट होते हैं। हादसे के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर में 9.89% की गिरावट दर्ज की गई।