महासमुंद। (Death) जिले के बागबाहरा ब्लॉक एक युवक को लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि युवक हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रेक पर घूम रहा था। इतने ही देर में पीछे से आ रही ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। (Death) इस हादसे में युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। कोमाखान और खरियाररोड के बीच सिवनी रेलवे ट्रेक पर यह हादसा हुआ है। हादसा मंगलवार का बताया जा रहा है।
(Death) जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान देवेंद्र साहू के रूप में हुई है। पेट खराब होने की वजह से वह तालाब जाने की बात कहकर निकला था। जिस स्थान में गया हुआ था उसी क्षेत्र में तालाब है। उसके कान में हेडफोन लगा हुआ था।
माना जा रहा है कि हेडफोन लगाकर वह गाना सुन रहा था, ठीक उसी समय ट्रेन पीछे से आ गई। ट्रेन से बचने का प्रयास किया, जिसकी वजह से उसके सिर और एक हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।