अनिल गुप्ता@दुर्ग. राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के आगे खडी ट्रक से टकराने से दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख की बीती रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। युवराज देशमुख मोटरसाइकिल से राजनांदगांव जा रहे थे । स्मृति नगर चौकी प्रभारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत पुलिस महकमे में में शोक का माहौल है।
इस घटना के बाद सोमनी पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है । युवराज देशमुख का शव राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ है ।पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
सोमनी थाना से मिली जानकारी के उन्हें सूचना मिली कि, रात्रि पौने 12 बजे सोमनी टोल प्लाजा के आगे चाय दुकान के समीप मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 BY 9537 का चालक खड़ी ट्रक से पीछे से जा टकराई है। घायल अवस्था में मोटरसाइकिल चालक को पुलिस ने तत्काल राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।जहां उपचार के दौरान रात्रि 12:05 पर घायल मोटरसाइकिल चालक युवराज देशमुख की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद खडी ट्रक भाग खड़ी हुई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पतासाजी की जा रही है।