बिलासपुर। (Death By Drowning) डबरी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे बीते शनिवार को खेलने के लिए निकले थे, काफी समय बीत जाने के बाद वापस नहीं लौटे. दोनों की लाश गांव के डबरी में मिली. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकला गया. मामला सीपत थाना क्षेत्र के सोठी गांव का है.
Death By Drowning)जानकारी के मुताबिक सोठी निवासी (4) वर्षीय आयुष कुमार यादव और (3) शौर्य कुमार धुलिया शनिवार को खेलने के लिए घर से निकले थे। मगर समय बीत जाने के बाद वापस नहीं लौटे। परिवार वालों ने काफी ढूंढा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.
(Death By Drowning)काफी तलाश के बाद करीब 3 घंटे बाद बच्चों को शव डबरी में मिला. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसर गया है.
शव मिलने के बाद परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर बच्चे कैसे उस डबरी तक पहुंच गए या किसी और कारणों से बच्चों की मौत हुई है।