Death: महानदी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, नदी किनारे खेलने गए थे, 1 किलोमीटर दूर मिला शव, पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

कटक। महानदी के किनारे खेल रहे 4 बच्चों की मौत (Death) डूबने से हो गई। लड़कों के शव शुक्रवार को नदी से निकाले गए। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। मरने वाले बच्चों की उम्र 12 से 14 साल के बीच की है। सभी पोटापोखरी इलाके के रहने वाले थे। (Death) वे गुरुवार दोपहर को नदी के समीप खेलने गए थे।

Crime: मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने मचाया कत्लेआम, 5 लोगों की ली जान, कई लोगों को किया घायल, कुछ की हालत गंभीर, मरने वाले में पुलिस अधिकारी भी शामिल

पुलिस के मुताबिक काफी देर बीत जाने के बाद जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिवार को उनकी चिंता होने लगी। परिवार के सदस्यों ने इलाके में उनकी तलाश की और घर से करीब दो किलोमीटर दूर गांधीपल्ली के समीप नदी किनारे उनकी साइकिलें खड़ी देखी। (Death) उन्होंने बताया कि पुलिस को रात 9 बजे के करीब सूचना दी गई और इसके बाद दमकल और ओडिशा आपदा मोचन कार्य बल के कर्मियों ने तलाश अभियान शुरू किया और रात 11 बजे एक शव बरामद किया। यह शव उस स्थान से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद किया गया जहां से लड़के लापता हुए थे।

Narayanpur: विकास से बौखलाए नक्सली, सरपंच पति को उतारा मौत के घाट, फिर जेसीबी को किया आग के हवाले, एसपी ने की घटना की पुष्टि

रातभर चला तलाशी अभियान

तलाश अभियान रात भर जारी रहा और शुक्रवार सुबह बाकी लड़कों के शव भी बरामद कर लिए गए। उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चला है कि लड़के कैसे डूबे। पोस्टमार्टम किया गया है और शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Exit mobile version