शिवेंदु@दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में डीआरजी जवान के भाई पर जानलेवा हमले की खबर सामने आ रही है। घर में घुसकर अज्ञात आरोपियों ने जवान पर हमला कर दिया..और मृत समझकर फरार हो गए। हमला करने के दौरान लाल सलाम के भी नारे लगाए गए..वहीं घायल जवान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जवान को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नक्सल और रंजिशन हमला दोनो बिंदुओं को ध्यान में रखकर कर जांच की जा रही है।
DRG जवान के भाई पर जानलेवा हमला, देर रात घटना को दिया गया अंजाम
