नन्हे हाथी शावक का मिला शव

नितिन@रायगढ़. जिले के घरघोड़ा वन मंडल परिक्षेत्र अंतर्गत चिमटा पानी बिट नमंबर 11 जंगल मे एक नन्हे हाथी शावक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि शावक की मौत बीती रात अज्ञात कारणों से हुई है। मृत शावक इस क्षेत्र में विचरण कर रहे 11 हाथियों के एक दल के साथ देखा गया था। घटना की सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुँच गया है और उसने अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। मामले को लेकर वन विभाग का कहना है कि देंखने से ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र में पड़ रही तेज गर्मी की वजह से शावक को लू लग थी जिसकी वजह से वह बीमार रहा होगा और बीती रात उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version