राजधानी के इस इलाके में मिली युवक की लाश, शव पर चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर। राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित एसबीआई एटीएम के पास देर रात अज्ञात युवक की लाश मिली। शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।यह घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र के तहत हुई।

मौदहापारा थाना के टीआई ने बताया कि मृतक को रात करीब 12 बजे मेकाहारा अस्पताल में शराब के नशे में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह वहां से निकलकर भाग गया। रात 2 बजे पेट्रोलिंग टीम ने भी देखा था कि वह शराब के नशे में गिर रहा था। बाद में 112 की टीम से सूचना मिली कि शव मिला है। मृतक के कपड़े गीले थे, लेकिन घटनास्थल पर खून का कोई निशान नहीं मिला और ना ही मृतक के कपड़ों पर खून था।

शुरूआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि युवक गिरने से घायल हुआ होगा, जिससे उसकी मौत हो सकती है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।

Exit mobile version