मो 9827945300
गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है भिलोनी गांव के संतु यादव पिता बद्री यादव के रूप में पहचान हुई है। घटना कि सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी अपने टीम के साथ पहुंची है। मृतक के परिजनों से पूछताछ कर हर एक बिंदु पर जांच कर रही है घटना
पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भिलोनी का है
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 5:00 से 6:00 के बीच पुलिस को सूचना मिली कि भिलौनी गांव में मुख्य मार्ग में रोड किनारे एक युवक का शव पड़ा है। युवक का उम्र लगभग 25 से 26 साल बताया जा रहा है। युवक के सिर पर गंभीर चोटें लगा हुआ है सिर खून से सना हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कपड़ों को खंगाला तो उसमें से एक मोबाइल मिला है फिलहाल पुलिस हर एक पहलू पर जांच कर रही हैं पुलिस के द्वारा मौके पर डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है।
डीएसपी हेडक्वार्टर निकोलस खलखो ने बताया कि भिलौनी गांव के युवक सन्तू यादव की लाश मिली है. सिर पर चोट है. सूचना के मुताबिक, युवक रात में दुकान के पास दिखा था और आज सुबह युवक की लाश मिली है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा.
खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क के चारों ओर जुटे हुए हैं।