पेड़ से लटकती हुई मिली महिला की लाश, इस वजह से लगाया मौत को गले

जशपुर। जिले से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ग्राम महनई में  एक पहाड़ी कोरवा महिला का शव पेड़ से लटकी हुई मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि महिला काफी समय से बीमार चल रही थी. मामला बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम महनई का है.

 जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम महनई में एक पहाड़ी कोरवा महिला की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. राहगीरों ने शव को फंदे से लटका देख पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक महिला काफी समय से बीमार थी और बीमारी से तंग आकर उसने होनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. मृतिका का नाम बिफनी बाई पति रूनवा राम बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Exit mobile version