बंद कमरे में मिली लाशें; 2 बच्चों का गला घोंटकर पहले उतारा मौत के घाट, फिर खुद पिया जहर, पत्नी 1 साल पहले से नहीं रहती थी साथ

रायपुर. राजधानी के धरसीवा इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.जहां एक पिता ने पहले अपने बच्चों का गला घोंटकर मार डाला. फिर खुद कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी. लाश दो से तीन दिन पुरानी है. जब बंद घर से बदबू आने लगा, तो पड़ोसियों ने खिड़की से झाकर देखा तो बच्चे बेसुध पड़े हुए थे. तब पड़ोसियों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को पुलिस को दी. मामला धरसींवा के देवरी गांव का है.

जानकारी के मुताबिक 30 साल का रामेश्वर साहू अपनी 6 साल की बेटी और 9 साल के बेटे के साथ इस घर में रह रहा था । 1 साल पहले उसकी बीवी उसी के बड़े भाई के साथ भाग गई थी. जिसके बाद बच्चों की जिम्मेदारी रामेश्वर पर आ गई. वह सिलतरा के प्लांट में मजदूरी का काम करता था.

रामेश्वर ने अपने दोनों बच्चों का गला रस्सी से घोंटा

जांच में पता चला है कि पहले रामेश्वर ने अपने दोनों बच्चों का गला रस्सी या किसी कपड़े से घोंट दिया। इसके बाद उसने खुद कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है।

बच्चों और रामेश्वर की लाश काफी हद तक हो चुकी है खराब

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस केस में और जानकारी सामने आएंगी। बच्चों और रामेश्वर की लाश काफी हद तक खराब हो चुकी थी उसमें से बदबू आ रही थी। इस वजह से माना जा रहा है कि घटना एक 2 दिन पुरानी हो सकती है। अब तक की जांच में पुलिस को मामला दो बच्चों की हत्या के बाद पिता की खुदकुशी कर लेने का ही लग रहा है।

Exit mobile version