सीमा विवाद में उलझे शव, आज डेडबॉडी लेकर देवभोग पहुंची पुलिस, पिता ने हत्या की आशंका की जाहिर


परमेश्ववर राजपूत@गरियाबंद। जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के कूम्हड़ी कला गांव से बीते 14 अप्रैल से लापता प्रेमी युगल का शव ओडिसा के जंगलों में एक ही फंदे पर लटका मिला। जब दुर्गंध फैलने लगी तो आसपास के लोगों को जंगल में शव होने की भनक लगी। 3 मई को पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कूम्हड़ी कला निवासी 27 वर्षीय सुशील यादव व 18 वर्षीय मधना निशी के रूप में हुई, लेकिन गुगल मेप में लोकेशन ओडिसा बताया।

जिसके बाद देवभोग पुलिस की सूचना पर 4 मई को ओडिसा के चंदाहांडी पुलिस भी परिजनों को लेकर मौके पर पहुंची। घटनास्थल ओडिसा का होने के बावजूद पुलिस ने इसे ओडिसा सीमा होना न बताकर पल्ला झाड़ लिया था। जिसके बाद देवभोग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर आई। इस बीच युवक के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

Exit mobile version