पीएमओ कर्मचारियों की बेटियों ने मोदी की कलाई पर बांधे ‘रक्षा के धागे’, प्रधानमंत्री ने दिया आशीर्वाद

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ)में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से गुरुवार को राखी बंधवाई और उन्हें आशीष दिया।

मोदी ने इस बार रक्षाबंधन को खास तरह से मनाते हुए यहां अपने आवास पर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर आदि की बेटियां से अपनी कलाई पर ‘रक्षा सूत्र’ बंधवाये।
परएमओ के अधिकारियों ने कहा कि यह एक विशेष रक्षाबंधन उत्सव था। पीएमओ में काम करने वाले कर्मचारियों की बेटियां, जिनमें सफाईकर्मी, चपरासी, माली, ड्राइवर शामिल थे, प्रधानमंत्री के साथ जश्न मनाने के लिए सुंदर राखी लेकर आए। अधिकारियों ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें लड़कियां पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं। प्रधानमंत्री ने बच्चियों को आशीर्वाद दिया।

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “रक्षा बंधन के विशेष अवसर पर सभी को बधाई।” भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक के रूप में सावन माह की पूर्णिमा को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।

Exit mobile version