पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के वापस लौटने की तारीख हुई फाइनल, भाई शहबाज ने दी जानकारी

नई दिल्ली। शहबाज शरीफ ने अपने भाई और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की वतन वापसी पर जानकारी दी है। शहबाज ने कहा कि नवाज 21 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) संशोधन मामले पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का पूर्व पीएम के मामलों से कोई लेना-देना नहीं है और वो जल्द वतन वापस लौटेंगे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) संशोधन मामले पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का पूर्व पीएम के मामलों से कोई लेना-देना नहीं है और वो जल्द वतन वापस लौटेंगे।

शहबाज बोले- नवाज शरीफ पर दर्ज सभी मामले झूठे

शहबाज शरीफ ने एक कानूनी सत्र आयोजित करने के बाद यह टिप्पणी की, जिसमें नवाज शरीफ, सुलेमान शरीफ और वकील आजम नजीर तरार, अमजद परवेज और अताउल्लाह तरार ने भाग लिया। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज ने कहा कि नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामले झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं।

शहबाज ने कहा कि नवाज शरीफ के खिलाफ दर्ज मामलों में कोई कानूनी तथ्य नहीं है और आधारहीन है। शहबाज ने कहा कि नवाज अब  21 अक्टूबर को पाकिस्तान में आ जाएंगे।

Exit mobile version