Dantewada: सरकार के इस अभियान का दिख रहा असर, 5 इनामी एवं 2 वारंटी सहित 27 माओवादियों का आत्मसमर्पण, खोखली विचारधार से हो चुके थे तंग
Khabar36 Media
Dantewada
दंतेवाड़ा। (Dantewada) छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं लोन वर्राटु, घर वापस आइए अभियान का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इससे प्रभावित होकर राज्य स्थापना दिवस के दिन 5 इनामी एवं दो वारंटी सहित 27 माओवादियों ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा बारसुर थाना में आत्मसमर्पण किया।
(Dantewada) सरकार द्वारा चलाई जा रही नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत विभिन्न गांव के लोग जो प्रभावित नक्सली संगठन में सक्रिय है। उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा सभी थानों कैंपों व पंचायतों में नक्सलियों के नाम के साथ गांव गांव में चस्पा कर लोन वर्राटु घर वापस आइए अभियान चलाया जा रहा था।
इसको तहत नक्सलियों की खोखली विचारधारा को(Dantewada) छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ कर अच्छा जीवन जीने की इच्छा जताई थी। जिसके तहत आज राज्य स्थापना दिवस पर पांच इनामी व दो वारंटी सहित 27 माओवादियों ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष किया। आत्मसमर्पण पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है।