दंतेवाड़ा। जिले में DIG – CRPF के समक्ष दो माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। 1 लाख के इनामी माओवादी सहित कुल दो नक्सलीयो ने समर्पण किया। बारसूर थाना में आकर सरेंडर किया। दोनों माओवादी हांदावाड़ा क्षेत्र में सक्रिय थे। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 131 इनामी सहित कुल 540 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
Dantewada: 1 लाख के इनामी माओवादी समेत 2 माओवादियों का आत्मसमर्पण, हांदावाड़ा क्षेत्र में थे सक्रिय
