दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस मुखबिरी के शक में सरपंच की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद से नक्सली जंगल की और भाग गए।
जानकारी के मुताबिक मृतक सरपंच का नाम जोगाराम बताया जा रहा है। ग्राम हिरोली में मंगलवार को सालाना मेला मंडई का आयोजन था।
इस अवसर पर सरपंच भी अन्य ग्रामीणों के साथ भोजन कर रहा था। वही नक्सली भी ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे। जिसके बाद शाम करीब 7 बजे छह नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर सरपंच हत्या कर दी।
घटना के बाद वे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि नक्सली बीजापुर जिले के गमपुर की ओर से पहुंचे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।