Dantewada: नक्सलियों ने फेंके बैनर पोस्टर, 26 जनवरी के बहिष्कार का फरमान, इलाके में बढ़ी सर्चिग
Khabar36 Media
File Photo
दंतेवाड़ा। (Dantewada) 26 जनवरी (26 January) के पहले नक्सलियों ने बचेली थाना क्षेत्र अंतर्गत बचेली नेरली घाट पर पोस्टर बैनर फेंके। जिसमें 26 जनवरी 1950 भारत भारत सरकार के संविधान निर्माण का बहिष्कार किया है।
(Dantewada) यह बयान भैरमगढ़ एरिया कमेटी भाकपा ने ज़ारी किया है। (Dantewada) मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बैनर पोस्टर बरामद कर लिया है। बचेली नेरली घाट पर नक्सली बैनर .पोस्टर मिलने के बाद इलाके की सर्चिग बढ़ा दी गई है।