Dantewada: 5-5 लाख रुपए के इनाम नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण, 22 जवानों की शहादत समेत कई वारदातों के दे चुके है अंजाम
Khabar36 Media
दंतेवाड़ा। (Dantewada) टेकलगुड़ा और मीनपा में सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले दुर्दांत नक्सल दंपति ने आत्मसमर्पण किया है. दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. DIG, CRPF विनय कुमार सिंह और दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव के समीप आत्मसमर्पण किया।
(Dantewada) आत्मसमर्पित नक्सली पोज्जा उर्फ संजू माड़वी एवं लख्खे उर्फ तुलसी माड़वी पामेड़ एरिया कमेटी के सदस्य थे। इसके अलावा पोज्जा प्लाटून नंबर 9 का कमांडर और तुलसी डीवीसी सुरक्षा दलम की कमांडर थी। इस नक्सली दंपति पर 100 से अधिक सुरक्षा बलों की हत्या का मामला दर्ज है।
(Dantewada) इसके अलावा कई दर्जन बड़े हथियार लूटने और आगजनी के मामले भी दर्ज है । लोन बर्राटू अभियान के तहत अब तक 119 इनामी सहित 459 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके है। 22 जवानों की शहादत में भी नक्सली दंपत्ति का हाथ था.