दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर एनकाउंटर: 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं। इसमें डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोडियम भी शामिल है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। एनकाउंटर में बस्तर रेंज के DRG के तीन जवान शहीद और दो घायल हुए हैं। IG सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।

सुंदरराज ने बताया कि शहीद जवान हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे हैं। गंगालूर थाना इलाके के जंगलों में सुरक्षा बल लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। SP जितेंद्र यादव के अनुसार, DRG, STF, COBRA और CRPF की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे से सर्च ऑपरेशन पर थी। इस दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू की, जवाबी कार्रवाई में 12 नक्सली ढेर हो गए।

छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने जवानों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि नक्सलवाद आखिरी सांसें ले रहा है। 4 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और NSA डोभाल सहित कई अधिकारी DGP कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद खत्म करने की रणनीति पर चर्चा कर चुके हैं। शाह ने इसके लिए 31 मार्च 2026 की डेडलाइन तय की है।

एनकाउंटर स्थल से सुरक्षा बलों ने SLR राइफल, 303 राइफल और गोला-बारूद भी बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इलाके को सील किया गया है और बैकअप पार्टी भी भेजी गई है। ऑपरेशन अभी जारी है और पूरी जानकारी साझा होने के बाद ही डिटेल्स सामने आएंगी।

Exit mobile version