Danetewada: जन मिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण, लोन वर्राटु अभियान से प्रेरित होकर उठाया कदम, कई नक्सल वारदातों में रह चुका है शामिल
Khabar36 Media
दंतेवाड़ा। जिले में लोन वर्राटु अभियान से प्रेरित होकर तीन ग्रामीणों के हत्यारे जन मिलिशिया सदस्य मंगलू पोडियम ने आत्मसमर्पण किया. नक्सली मंगलू पोडियम इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत पितांपर पंचायत में जन मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता था. भोले-भाले ग्रामीणों को नक्सली संगठनों में जोड़ने के साथ कई ग्रामीणों की हत्याओं में भी मंगलू शामिल था.
बता दें कि लोन वर्राटू अभियान यानी कि ‘आओ घर लौट चलें’. यह अभियान काफी सफल हो रहा है. लगातार नक्सली लोन वर्राटू के तहत आत्मसमर्पण कर रहे हैं. अब तक 516 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिनमें 127 इनामी नक्सली हैं.