रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों में तबाही मचा दी है। बलरामपुर जिले के लुत्ती गांव में पुराना बांध टूटने से बड़ा हादसा हो गया। बांध टूटने से चार घर बह गए, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों में बच्ची समेत तीन महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 2 लोग अब भी लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है। बुधवार सुबह 6 साल के कार्तिक सिंह का शव भी बरामद किया गया।
मौसम विभाग ने सूरजपुर और बलरामपुर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़ समेत 10 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना जताई गई है। राजधानी रायपुर में देर रात से बूंदाबांदी का दौर जारी है।
बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के चलते पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर और बस्तर संभाग के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बलरामपुर जिले में अब तक 1278.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 59% अधिक है।
बारिश और बाढ़ से बस्तर संभाग के हालात भी गंभीर हैं। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर में 200 से ज्यादा मकान ढह गए। करीब 2200 लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। नारायणपुर और बीजापुर के कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। बारसूर में स्टेट हाईवे-5 पर पुल टूट जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है।
प्रदेश में अब तक औसतन 919.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जहां बेमेतरा में सामान्य से 51% कम वर्षा हुई है, वहीं बलरामपुर में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश ने तबाही मचाई है। प्रशासन ने 12 जिलों में अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।