रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने लोहारीडीह गांव में हुई हत्याकांड और पुलिस बर्बरता की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की देखरेख में न्यायिक जांच कराने की मंगलवार को मांग की।
बैज ने कहा कि राज्य सरकार मजिस्ट्रेट जांच कराकर पूरे मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) और कलेक्टर के खिलाफ उनके ही अधीनस्थ अधिकारी कैसे निष्पक्ष जांच कर सकते हैं? एसपी और कलेक्टर जांच को प्रभावित कर सकते हैं। प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में हुई मौत और महिलाओं एवं पुरूषों के साथ अमानवीय कृत्य, बर्बरता व कानून के विपरीत कार्य के लिए जिम्मेदार एसपी और अन्य अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा लिया जाये। जेल में बंद लोहारीडीह के नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और बेकसूर नागरिकों को तत्काल रिहा किया जाए।