कर्मचारियों को केंद्र के समान देंगे डीए : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। सीएम बघेल ने कहा है कि हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं। इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है।

इससे स्पष्ट है कि सीएम बघेल कर्मचारियों को साधने में लगे हैं और वे इसलिए केंद्र के समान DA देने की तैयारी भी कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का ये वादा चुनावी दौर में मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है।

इस तरह से बढ़ता है डीए
महंगाई की दर जितनी होती है, रुपये की वैल्यू उतनी ही कम होती है। अगर आपकी कमाई महंगाई दर की तुलना में ज्यादा गति से नहीं बढ़ रही है तो इसका मतलब होता है कि आपकी कमाई वास्तव में कम हो रही है।

इसी तरह अगर आपने कहीं पैसे इन्वेस्ट किए हैं और आपको इन्वेस्टमेंट पर महंगाई की दर से ज्यदा ब्याज या रिटर्न नहीं मिल रहा है तो इसका मतलब हुआ कि आपके निवेश किए गए पैसे कम होते जा रहे हैं। केंद्र सरकार महंगाई की इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए अपने कर्मचारियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता व महंगाई राहत प्रदान करती है।

Exit mobile version