D Purandeshwari’s press conference :‘जो खुद की पार्टी के साथ न्याय नहीं कर सका, वह जनता के साथ कैसे न्याय करेंगा’..डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

नारायणपुर। (D Purandeshwari’s press conference) कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में डी पुरंदेश्वरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही है। इस दौरान उन्होंने सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद अपने पार्टी के सहयोगियों के साथ न्याय नहीं कर सका है, वह जनता के साथ कैसे न्याय कैसे करेगा। हमारी पार्टी कार्यकर्ता भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर गांव में गए तो  युवाओं ने बताया रोजगार नही मिला है.

(D Purandeshwari’s press conference) छत्तीसगढ के गरीबों को घर देने का वादा किया गया, उनके साथ भी धोखा किया.  महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा किया था, (D Purandeshwari’s press conference) उससे भी मुकर गए. छत्तीसगढ़ी लोग भूपेश बघेल सरकार से निश्चित ही निराश है .

धर्मांतरण के मुद्दे पर डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि ट्राइबल इलाकों में धर्मांतरण हो रहा है. यह ट्राइबल लोगो की संस्कृति पर दुराक्रमण है. छत्तीसगढ के किसानों के साथ भूपेश सरकार ने न्याय नहीं किया.

डी पुरंदेश्वरी का बड़ा बयान छत्तीसगढ़ से केवल केंद्रीय मंत्री बनने से राज्य को न्याय मिलेगा यह हम नहीं मानते, जो फंड केंद्र से मिलता है वह मिल रहा है.

Exit mobile version