इन विभिन्न मांगों को लेकर डीएड एवं बीएड संघ करेंगे आंदोलन…पूरे जिले में कर रहे भ्रमण

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। युक्तियुक्तकरण के नाम पर हजारों स्कूलों को बन्द किये जाने के विरोध में और 33 हज़ार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ 21 सितंबर को राजधानी रायपुर में एक बड़ा आंदोलन करने जा रहा है। इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम के साथ छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जाकर बेरोजगारों से मिलकर चर्चा कर रहे हैं। इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष नें युक्तियुक्तकरण से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और जल्द शिक्षक भर्ती नही होने की स्थिति में आमरण अनशन की चेतावनी दी। इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि सरकार 2024 में शिक्षक भर्ती नहीं करती है तो प्रदेश के 70 हज़ार से ज्यादा प्रशिक्षित बेरोजगार सरकारी नौकरियों के लिए तय उम्र सीमा को पार कर जाएंगे और उनका शिक्षक बनने का सपना मात्र सपना बन कर रह जाएगा। प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा डीएड और बीएड प्रशिक्षित युवा नौकरी का इंतज़ार कर रहे हैं।
बाइट- दाऊद खान, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ

Exit mobile version